चंडीगढ़ : हरियाणा रोडवेज में तक़रीबन 45 लाख का घोटाला सामने आया और इसके खुलासे से विभाग में हड़कंप मच गया है. एक रिपोर्ट के मोताबिक कई उच्च अधिकारियों के नाम इस घोटाले सामने आ रहे हैं.रोडवेज कर्मचारी नेता बलवान सिंह के मुताबिक 16 अक्टूबर से 2 नवंबर के बीच 18 दिन की सबसे लंबी हड़ताल हुई थी, जिसमें नकली टिकटों के जरिए घोटाला किया गया.
रोडवेज कर्मचारियों की मानें तो हड़ताल के दौरान सिर्फ टिकट ही नहीं बल्कि डीजल और स्पेयर पार्ट्स में भी घोटाला हुआ था।
बता दें कि बीते साल 16 अक्टूबर से 2 नवंबर तक रोडवेज की हड़ताल हुई थी. कामकाज प्रभावित न हो इसके लिए आउटसोर्सिंग पर ड्राइवर और कंडक्टर रखे गए थे. इस दौरान करनाल डिपो के अधिकारियों ने करीब 94 लाख की फर्जी टिकटें छपवाई. ये नकली रोडवेज की टिकटें निजी प्रेस से छपवाई गईं.
रोडवेज घोटाले की जांच के लिए 6 सदस्यीय कमेटी बनाई गई थी. कमेटी ने 100 पन्नो की अपनी जांच रिपोर्ट विभाग के महानिदेशक को सौंप दी है.