हल्द्वानीः उत्तराखंड के हल्द्वानी में रविवार देर शाम भीषण आग लगने की खबर सामने आई है। इस दौरान आग लगने से दो दुकानें जलकर राख हो गई है। वहीं, इस घटना की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
दरअसल, यह भीषण आग बीते रविवार की शाम को हल्द्वानी के छतरी चौराहे के पास स्थित बाजार में लगी है। जहां आग लगने से दो दुकानें जलकर राख हो गई। सूत्रों की मानें तो कपड़े की दुकान के मालिक रोजाना की तरह बीती शाम को भी दुकान बंद कर घर चले गए थे। इसके बाद अचानक उनकी दुकान पर आग लग गई। इस दौरान भयंकर आग लगने से साथ वाली दुकान भी चपेट में आ गई। आनन फानन में लोगों ने दुकान स्वामी को फोन के माध्यम से आग की सूचना दी। साथ ही फायर ब्रिगेड को भी घटना की जानकारी दी। इस घटना की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया गया इस भीषण आग में कपड़े की दुकान जलकर राख़ हो गई है।