दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की ओर से करवाई गई सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के समापन पर साईं दास स्कूल ग्राउंड, पटेल चौक, जालंधर में हवन यज्ञ करवाया गया। इस यज्ञ में दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के संस्थापक एवं संचालक श्री आशुतोष महाराज जी की शिष्या साध्वी सुश्री वैष्णवी भारती, साध्वी पल्लवी भारती, साध्वी शशि प्रभा भारती, साध्वी कंवल भारती, साध्वी त्रिनयना भारती, स्वामी सज्जनानंद, स्वामी कुलबीरानंद, स्वामी यशस्वरानंद सहित समूह संगत ने पूर्णाहूति डाली। इस अवसर पर साध्वी वैष्णवी भारती जी ने बताया हवन यज्ञ से इंसान के अंदर सात्विक शक्तियां पैदा होती हैं। जिससे विचार शुद्ध होते हैं। वेद मंत्रों के उच्चारण से वातावरण में नाकारात्मक किरणें नष्ट होती है, संक्षेप में कहें तो हवन यज्ञ हमारी संस्कृति की धरोहर है। इससे प्राकृतिक विपतियां जैसे बाढ़ भूकंप, ज्वालामुखी की रोकथाम भी होती है।
श्रीमद् भागवत कथा के समापन पर हवन यज्ञ में पूर्णाहूति डालते यजमान अमित गुप्ता, अशोक भंडारी, नरेंद्र सिंह, अजय भारद्वाज, अजय मल्होत्रा, प्रदीप कालिया, रमेश नय्यर, प्रशांत गंभीर
व अन्य।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।