हिंदुस्तान का मीडिया न बिकाऊ है और नहीं डरपोक, जल्द देख लेगी पूरी दुनिआ- सीनियर पत्रकार मनजीत मान
जलान्धर 19 जून(आरएनआई): आप सबने सुना होगा और देखा भी होगा पिछले लम्बे समय से पूरे देश में पत्रकारो पर लगातार जुल्म हो रहे ऐसा ही एक मामला पंजाब के जालंधर में भी पिछले कुछ महीनों से चल रहा है जिसमे जालंधर के कुछ पत्रकारो को सच्ची खबरें लिखने की वजह से कभी झूठे केस में फसाने की कोशिश चल रही तो कभी पुलिस से उक्त पत्रकारों को लगातार परेशान करवाया जा रहा, पानी सर से ऊपर तब निकल गया जब पत्रकारो के साथ साथ इन पत्रकारो से जुडी समाचार वेब पोर्टल्स पर विज्ञापन देने वाले विज्ञापन दाताओं को फर्जी नोटिस भेजके लिखित में धमकाया जाने लगा इस गुंडागर्दी के बाद पूरे देश के पत्रकारो में जबरदस्त गुस्सा देखा जा रहा है।
हद तो तब पार हो गई जब जालंधर पुलिस दोषयिओ पर कार्रवाई करना तो दूर दोषियों को बचाने में लग गई, श्री मनजीत मान सहित सभी सीनियर पत्रकारो की जल्द ही ये चिंगारी भड़क सकती है और प्रशासन के खिलाफ पूरे देश के पत्रकारो का गुस्सा आंदोलन में बदल सकता है।