पटियाला : शिव सेना बाल ठाकरे के पंजाब कार्यकारी प्रधान हरीश सिंगला ने आज प्रेस को सम्बोधित करते हुए कहा की एसजीपीसी प्रधान लोबिन्द सिंह लोंगोवाल ने पटियाला सेंट्रल जेल में पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के हत्यारे फांसी की सजा प्राप्त आतंकवादी बलवंत सिंह राजोआना से मुलाकात करके फांसी माफ़ी का भरोसा दिलाना अति निंदनीय है।
सिंगला ने कहा की अकाली दल और एसजीपीसी को एक सजा जाफता मुजरिम से इतनी सहानुभूति क्यों है। एसजीपीसी प्रधान लोंगोवाल और अकाली दल प्रधान सुखबीर बदल आतंकवादियों को सिख धर्म के साथ क्यों जोड़ते है। अकाली दल अमृतसर और अकाली दल बादल में हमेशा यही होड़ लगी रहती ही की गर्मदलीयो का मुद्दा कोई भी छोड़ना नहीं चाहता। राजोआना की जेल के गुरूद्वारे सेवा करते हुए की फोटोज बाहर कैसी आई है।
शिव सेना का यह सवाल है की जेल के अंदर फोटोग्राफी कौन करता है और उसे बाहर कैसे भेजे जाता है। इससे जेल की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े होते है। राजोआना को कभी कैदियों की ड्रेस में भी नहीं देखा गया। वह हमेशा सिविल कपड़ो में जेल के अंदर कैसे घूमता है। क्या जेल के अंदर उससे भी और कैदियों की तरह कोई काम करवाया जाता है या नहीं ?
हरीश सिंगला ने कहा की सब कुछ गोलमाल चल रहा है। राजोआना शाही ठाट बाठ से जेल के अंदर रह रहा है। बड़ी ही शर्म की बात है की राजोआना सरेआम कहता है की उसने ही बेअंत सिंह का क़त्ल किया है और हमारा कानून और हमारे नेतागण उसकी फांसी माफ़ करने की सोच रहे है। इस तरह भाजपा से समझौता करके हिन्दू सिख एकता का राग अलापने वाले सुखबीर बदल क्यों भूल जाते है की पंजाब में हिन्दू भी बहु संख्यक है। शिव सेना इस विषय में भाजपा से भी पूछना चाहती है की वह राजोआना की फांसी माफ़ी में अपने भागीदार अकाली दल के साथ है या नहीं ?
अगर भाजपा इस विषय पर अकाली दल के साथ नहीं है तो वह अकाली दल के साथ नाता तोड़कर अपना स्टैंड स्पष्ट करे।
चुनाव आयोग को चाहिए की वह आतंकवाद का समर्थन करने वाले अकाली दल की मान्यता को रद्द करे। आतंकवादी का कोई धर्म नहीं होता पर पंजाब में अकाली दल और आतंकवाद एक ही थैली के चट्टे-बट्टे है। इन लोगो की इस सोच के कारन दुनिया में सुख को आतंकी समझा जाता है, जबकि ऐसा नहीं है। अकाली दल और एसजीपीसी देश विरोधी गतिविधि बंद करे नहीं तो शिव सेना इनका असली चेहरा पंजाब की जनता के सामने लेकर आएगी। इस मौके लाहोरी सिंह, भारतदीप ठाकुर, तिलक राज बॉबी डेंटर, मोहिंदर सिंह तिवाड़ी, रमनदीप हैप्पी, हरीश कुमार मौजूद रहे।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।