जालंधर : जालंधर के सबसे व्यस्त रहने वाले अटारी बाजार में उस समय अफरा तफरी मच गई। जब वहां एक दुकान के अंदर आग लग गई। आग लगने के तुरंत बाद जब लोगों को इसका पता चला तो उन्होंने तुरंत इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। दमकल विभाग ने तंग बाजार होने के चलते अपनी छोटी गाड़ियों को मौके तक लाया गया। जिसके बाद उन्होंने कड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पायाजानकारी देते हुए दुकानदार योगेश ने बताया कि यह दुकान काफी सालों से बंद पड़ी है। लेकिन इसके अंदर कुछ पुराने कपड़े पढ़े हुए है। जिसको आज आग लग गई। आग लगने के बाद आस पास के दुकानदार भी दहशत में आ गए कहीं इस आग से उनका भी कोई नुकसान न हो जाए। लेकिन दमकल विभाग ने समय रहते इस आग पर काबू पा लियावहीं दमकल विभाग के अधिकारी रवनीत सो सोंधी ने बताया कि हमें करीब साढ़े 10 बजे कॉल आई थी कि अटारी बाजार स्थित किसी दुकान में आग लगी है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।