नई दिल्ली : पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी में जारी जंग अब खुलकर सामने आ गई है. बीते दिन इस तरह के संकेत मिले की कांग्रेस नवजोत सिंह सिद्धू  को पंजाब यूनिट का अध्यक्ष बना सकती है, इन्हीं संकेतों के बाद बवाल बढ़ गय

नाराज़ मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह  ने अलग बैठक बुला ली, इसके बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने भी अपने समर्थकों के साथ मीटिंग की. इसके साथ ही दोनों गुटों में पोस्टर वॉर भी चल रही है. इस पूरे विवाद के बीच नवजोत सिंह सिद्धू एक बार फिर दिल्ली पहुंचे हैं, सूत्रों से पता चला है की  वह  अभी  सोनिया गांधी से मुलाकात करने पहुंचे.
पंजाब= में पार्टी यूनिट के दो फाड़ होने के आसार बढ़ने लगे हैं. पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने समर्थकों के साथ मीटिंग बुलाई, जिसमें उन्होंने ताज़ा डेवलपमेंट को देखते हुए मंथन किया. वहीं, पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनने की आस लगाए बैठे नवजोत सिंह सिद्धू ने भी अपने साथियों के साथ मीटिंग की.

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।