जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग-राजौरी लोकसभा क्षेत्र में मतदान शनिवार सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है। इस बीच बड़ी खबर सामने आ रही है कि मतदान करने दौरान एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार मतदान करते समय 60 वर्षीय मोहम्मद इकबाल पुत्र अब्दुल घनी निवासी राजौरी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि उन्हें हार्ट अटैक आया जिसके कारण उनकी मृत्यु हो गई।जानकारी के अनुसार सुबह 9 बजे तक 8.89% मतदान हुआ है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना ने लंबेड़ी पोलिंग स्टेशन में अपना वोट डाला।