जालंधर:- मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी नजदीक लम्मा पिंड चौक जालंधर में श्री शनिदेव महाराज जी के निमित्त श्रृंखलाबद्ध सप्ताहिक दिव्य हवन यज्ञ का आयोजन किया गया।
सर्व प्रथम ब्राह्मणों द्वारा मुख्य यजमान सुनील प्रभाकर से विधिवत षोढषोपचार पूजन, नवग्रह पूजन , पंचोपचार पूजन उपरांत सपरिवार हवन यज्ञ में आहुतियां डलवाई गई।
हवन-यज्ञ में पूर्ण आहुति उपरांत आए हुए भक्तजनों से अपनी बात कहते हुए सिद्ध मां बगलामुखी धाम के प्रेरक प्रवक्ता नवजीत भारद्वाज जी ने दिव्य हवन यज्ञ पर उपस्थित प्रभु भक्तों को प्रभु के साथ कैसे जुडऩे कि व्याख्या कि अगर प्रभु को पाना है तो राग द्वेष को त्याग दो नहीं तो बार-बार जन्म मरण की चक्की में पिसते रहोगे। जब सारे जहान में तेरा (भगवान) ही पसारा है फिर कौन अपना कौन पराया। सबसे नि:स्वार्थ भाव से प्रेम करो, छल कपट रहित भक्ति से प्रभु शीघ्र ही प्रगट हो जाते है। नवजीत भारद्वाज जी ने संत कबीर जी का एक दोहे का अनुसरण अर्थात् सहित प्रभु भक्तों को समझाया कि *‘‘कबीरा मन निर्मल भया जैसे गंगा नीर, पाछे-पाछे हरि खिलै कहत कबीर-कबीर।।’’*
अगर आपने अपने मन को पवित्र बनाया तो फिर आपको खुद भगवान ढूंढेगा, आपको फिर भगवान को ढूंढऩे की जरुरत नहीं है। आपका मन अगर पवित्र रहेगा तो भगवान आपके पीछे आयेगा।
नवजीत भारद्वाज जी ने कहा कि सरल सहज भक्ति मार्ग छोडक़र हम जगत की तू तू में में ही फंसे हुए है दुनिया से बिदा ले लेते है। संत महापुरुष जगाने आते है जो जाग गया वहीं सवेरा आवागमन से मुक्त होकर अपने वास्तविक लक्ष्य को प्राप्त कर लेता है। यही मनुष्य जन्म का सार है। पूर्णाहुति पर आरती के पश्चात लंगर प्रसाद का भी वितरण किया गया। विशेष रूप से शामिल होने वालों में श्वेता भारद्वाज ,सरोज बाला, रुपम प्रभाकर,सुनीता, अंजू, गुरवीर, प्रिती ,मंजू, प्रिया , रजनी, सोनीया,नरेश,कोमल , कमलजीत, धर्मपालसिंह, अमरजीत, राकेश प्रभाकर, समीर कपूर, अमरेंद्र कुमार शर्मा, नवदीप, उदय ,अजीत कुमार , नरेंद्र,रोहित भाटिया, अमरेंद्र सिंह,बावा खन्ना, विनोद , नवीन, प्रदीप, सुधीर, सुमीत, बावा हलचल ,जोगिंदर, नरेश त्रेहन,मनीष शर्मा, डॉ गुप्ता,सुक्खा अमनदीप , अवतार सैनी, परमजीत ,सौरभ , नरेश,दीपक ,प्रदीप ,राजू, गुलशन शर्मा, मुकेश, रजेश महाजन ,अमनदीप शर्मा, गुरप्रीत सिंह,अमन शर्मा, संजीव शर्मा,वरुण,नितिश,रोहित,विशाल , अश्विनी शर्मा , रवि भल्ला, भोला शर्मा, जगदीश, सुनील जग्गी, नवीन कुमार, निर्मल,अनिल,सागर,दीपक, प्रिंस कुमार, पप्पू ठाकुर, बलदेव सिंह भारी संख्या में भक्तजन मौजूद थे।
हवन-यज्ञ उपरांत विशाल लंगर भंडारे का आयोजन किया गया।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।