
दिल्ली: हाइवे और एक्सप्रेसवे पर यात्रा करने वालों के लिए 1 अप्रैल से सफर महंगा हो जाएगा। आगामी महीने से Toll Tax में करीब 5 रुपये की वृद्धि होने जा रही है। बता दें कि NH-9 पर दिल्ली से जाते समय छिजारसी टोल प्लाजा पर पहले 170 रुपये का शुल्क लिया जाता था, जिसे अब बढ़ाकर 175 रुपए कर दिया गया है। वहीं, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स में बढ़ोतरी की गई है। अब जाखौली से छज्जूनगर तक कार और जीप का टोल 295 रुपये कर दिया गया है। वहीं, दुहाई से जाखौली का टोल 100 रुपए, मवीकला का 60 रुपए, बड़ागांव का 45 रुपए, रसूलपुर का 10 रुपए, डासना का 20 रुपए, बिलकबपुर का 60 रुपए, फतेहपुर-रामपुर का 80 रुपए, मौजपुर का 140 रुपए और पेलक सिहोल का 175 रुपए कर दिया गया है। मुख्य टोल प्लाजा छज्जूनगर तक अब 195 रुपए हो गया है। डूंडाहेड़ा से मेरठ तक हल्के वाहनों का टोल 90 रुपए होगा, जबकि दोनों तरफ का टोल 140 रुपए लगेगा।
-डासना से मेरठ का टोल 75 रुपए होगा और दोनों तरफ का टोल 115 रुपए। उत्तराखंड में दून-हरिद्वार हाईवे पर लच्छीवाला टोल प्लाजा भी महंगा इसके साथ ही 1 अप्रैल से उत्तराखंड में दून-हरिद्वार हाईवे पर लच्छीवाला टोल प्लाजा भी महंगा हो जाएगा। विभिन्न वाहन श्रेणियों में 5 से लेकर 30 रुपये तक का इजाफा किया गया है। उदाहरण के तौर पर, कार और जीप के लिए एक तरफ का टोल अब 105 रुपये से बढ़कर 110 रुपये हो जाएगा। लच्छीवाला टोल प्लाजा के 20 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले लोगों के लिए मासिक पास की सुविधा भी उपलब्ध है, जो पहले 2021 में 275 रुपये में मिलता था। इसके बाद 2022 में 315 रुपये, 2023 में 330 रुपये और अब 2024 में 340 रुपये शुल्क कर दिया गया है। इस साल मासिक पास के लिए शुल्क 350 रुपये कर दिया गया है, जो पिछले साल से दस रुपये अधिक है।