
चंडीगढ़: नियमों के खिलाफ शहर की प्रतिबंधित सड़कों पर अब ई-रिक्शा अब नहीं चल पाएंगे। इन ई-रिक्शा को रोकने का अभियान शुरू कर दिया गया है। नियमों के तहत ई-रिक्शा के लिए शहर की कई सड़कें प्रतिबंधित हैं, लेकिन फिर भी चल रहे हैं। ट्रैफिक पुलिस ने ई-रिक्शों को हटाना शुरू कर दिया है। ट्रैफिक पुलिस ने सबसे पहले जीरकपुर से चंडीगढ़ वाली सड़क से ई-रिक्शों को हटाना शुरू किया है। इस सड़क पर ई-रिक्शा न चलाने के लिए कार्रवाई के साथ सूचना देने के लिए बोर्ड भी लगा दिए हैं।स्टंट ट्रांस्पोर्ट अथारिटी (एस.टी.ए.) द्वारा दिए गए लाइसेंस में कुछ प्रतिबंधित सड़कों पर ई-रिक्शा चलने की इजाजत नहीं थी, लेकिन ये फिर भी चल रहे हैं। ई-रिक्शा का वी-वन, टू और वी-7 सड़कों पर चलाना प्रतिबंधित है। प्रतिबंधित सड़कों पर ई-रिक्शा का मसला स्टंट रोड सेफ्टी कमेटी की बैठकों में भी कई बार आ चुका है। बैठकों में ई-रिक्शा को इन प्रतिबंधित सड़कों से हटाने को लेकर पहले भी निर्देश दिए गए थे। अब इन आदेशों पर अमल करते हुए सबसे पहले जीरकपुर से चंडीगढ़ की जाने वाली वी-वन सड़क से इन ई-रिक्शा को हटाने की कार्रवाई शुरू हो गई है।