जालंधर (चेतन पुरी) : पोएटिक आत्मा के मेंटर फाउंडर अभिषेक तिवारी और संदीप दीपसन का सपना है कि कोई भी कहानी, किस्से, अनुभव, लेख एवं कविताएं डायरी, पन्नों, किताबों या मोबाइल में ना खो जाएं,घर की चार दिवारी में रचनात्मकता एवं सर्जनशीलता दम ना तोड़े, इसी सपने और दृढ़ निश्चय के साथ दोनों युवा, सभी लेखक, शायर, कवियों को भिन्न भिन्न माध्यमों से दुनियां के सामने ला रहे हैं,और इसी उद्देश्य से इन्होंने पोएटिक आत्मा का निर्माण कर के अभी तक १२५० से अधिक, शायर, कवि, कवयित्रियों, लेखकों को समर्पित पोएटिक खुले मंच प्रदान किए हैं

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।