What to do when you meet with a car accident? | Fast Track ...

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां पर दो कारों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में एक चार दोस्तों की मौत हो गई। यह चारों दोस्त गजरौला के नवादा रोड निवासी लक्की (17), सलमान (17), शाहरुख (18) और शाहनवाज (19) थे। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।

जानकारी के मुताबिक, यह हादसा हसनपुर कोतवाली क्षेत्र में मनौटा पुल पर हुआ। यहां पर सामने से आई बोलेरो और कार की भिड़ंत हो गई। इस बीच पीछे से आई एक और कार ने उनकी कार को रौंद दिया। कार में सवार चारों दोस्तों की मौत हो गई। उनके दो साथी जैद व दिलशाद घायल हो गए। चारों को गजरौला सीएचसी में मृत घोषित कर दिया। घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में लाया गया। बताया जा रहा है कि कार में सवार मृतक चारों युवकों सहित छह दोस्त हसनपुर से लौट रहे थे।

पुलिस के मुताबिक, रविवार की शाम सभी दोस्त कार में सवार होकर हसनपुर गए थे। जहां पर चारों ने एक होटल में दावत खाई। दावत खाने के बाद हसनपुर से लौट रहे थे। वह हसनपुर कोतवाली क्षेत्र में मनौटा पुल पर पहुंचे थे। इस बीच गजरौला की तरफ से हसनपुर की दिशा में बोलेरो जा रही थी। दोनों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। इस दौरान एक अन्य कार आई। उसने भी युवकों की कार में टक्कर मार दी। कार सवार चारों दोस्तों की मौत हो गई। यह चारों दोस्त यूट्यूब पर Round 2 world चैनल पर कॉमेडी वीडियो बनाते थे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।