अमृतसर :अमृतसर के रणजीत एवेन्यू इलाके में उस समय सनसनी फैल गई जब एक सफाई कर्मी ने एक घर के बाहर गमलों के पास गे्रनेड नुमा एक संदिगध वस्तु दिखी, जिसके बाद तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई। मौके पर पहुंचे डीसीपी अमृतसर मुखविंदर सिंह भुल्लर ने बताया कि मौके पर बम निरोधक दस्ता बुला लिया गया है। तथा इस संदिगध वस्तु को यहां से सावधानी पूर्वक उठाकर किसी खुले एरिया में ले जाया जाएगा तथा वहां इसे पूरी तरह जांच करके आगे की कार्रवाई की जाएगी तथा तभी पता चलेगा कि आखिर यह सही में है क्या। फिलहाल, पुलिस ने इसे रेत की बारियों से ठका है तथा दस्ता इसे उठाने की कार्रवाई कर रहा है। मालूम रहे कि इस बार 15 अगस्त पर मुखयमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह अमृतसर में तिंरगा फहराने वाले है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।