अमृतसर में लुटेरों के हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं आए दिन बेखौफ लुटेरे दिन-दिहाड़े लूटपाट छीनाझपटी जैसी वारदातों को अंजाम देकर आसानी से फरार हो जाते हैं। ऐसे में पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। ऐसा ही एक मामला शहर के अधीन आते जोशी कॉलोनी से सामने आया है। यहां बेखौफ लुटेरों ने पिस्तौल की नोक पर एक युवक को निशाना बनाते हुए उससे लाखों की नकदी लूट मौके से फरार हो गए। घटना सी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।घटना संबंधी जानकारी देते लूट का शिकार हुए राजेश कुमार ने बताया कि वह दीप कॉम्प्लेक्स स्थित इन्फो सिस्टम लिमिटेड में 2012 से काम करता है, और वह वहां से नकदी इकट्ठा कर बैंक में जमा करवाता है। बीते दिन जब वह अपनी एक्टिवा पर करीब 9.89 लाख रुपए की नकदी लेकर मजीठा रोड स्थित बैंक में जमा करवाने के लिए जोशी कॉलोनी की ओर जा रहा था। तो रास्ते में पीछे से आ रहे अज्ञात एक्टिवा सवार दो युवकों ने पहले उसे टक्कर मार दी, जैसे ही वह सड़क पर गिरा तो अपना बैग उठा कर सैलून की ओर भागने लगा तो उनमें से एक ने उसके हेलमेट को रिवॉल्वर का बट मारा जो उसकी आंख पर लग गया। इसके बाद लूटेरे उसके हाथ से नकदी वाला बैग छीन कर मौके से फरार हो गए। वहीं, मौके पर पहुंची थाना सिविल लाइन की पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।