
वाशिंगटन: अमेरिका में एक बार फिर सरकारी शटडाउन लग चुका है. ट्रंप की पार्टी को सीनेट में अस्थायी फंडिंग बिल को पास करवाने में असमर्थ रही है. इसके लिए उन्हें 60 वोटों की जरूरत थी लेकिन मिले मात्र 55 वोट. इस तरह यह प्रस्ताव गिर गया और फंडिंग का विस्तार नहीं हो पाया है. इसका अर्थ हुआ कि कई संघीय कामकाज पर असर पड़ेगा और वे रुक सकते हैं. इसका असर Faa पर भी पड़ रहा है. माना जा रहा है कि इससे 11,000 से ज्यादा लोगों की नौकरी जा सकती है. अमेरिकी परिवहन विभाग ने मंगलवार को कहा कि यदि सरकार की धनराशि समाप्त हो जाती है तो संघीय विमानन प्रशासन के 11000 से ज्यादा इंपलॉयज को अनिवार्य रूप से छुट्टी पर भेजा सकता है. यह संख्या FAA के कुल कर्मचारियों का लगभग एक-चौथाई हिस्सा है.सरकारी शटडाउन की स्थिति में अमेरिका में हवाई सेवाएं प्रभाविक हो सकती है. अमेरिकी एयरलाइनों का कहना है कि अगर मध्य रात्रि से सरकार का आंशिक बंद शुरू होता है तो इसका सीधा असर अमेरिकी विमानन उद्योग पर देखने को मिलेगा. एयरलाइनों के अनुसार, हवाई यातायात नियंत्रकों और सुरक्षा अधिकारियों को बिना वेतन काम करना पड़ सकता है, जबकि अन्य प्रशासनिक और तकनीकी काम ठप हो जाएंगे.