जालंधर/अयोध्या राम मंदिर का एक साल पूरा हो गया।जिसको लेकर मोहल्ला वासियों द्वारा पुड़िया छोले,कड़ा का लंगर लगाया गया।श्रीराम जी और श्रीमन् नारायण जी केउद्धघोषों से सारा वातावरण राममयहो गया।इस मौके पर मोहल्ला वासी राम जेगार, लाल वर्मा,सुनील कुमार,पहलवान,जकीर,जम्मू पांडे,विनोद कुमार,रक्षा राम,रमेश,नँगु ठेकेदार,शिव नाथ,रमेश,गोबिंद,बाबा जी,शेल द्वारा आए हुए मुख्यातिथि समाज सेवी आप नेता सुभाष गोरिया और रवि साई को सन्मानित किया गया।सुबह से बाद दोपहर तक चले लंगर को आने-जाने वाले राहगीरों और वाहन चालकों को बांटा गया। लंगर शुरू करने से पहले पुजारियों की तरफ से भगवान को भोग लगाया गया।इस अवसर अवसर पर अमृतपाल सहोता, बलबीर यादव,शिव भगत,रवि मेयर,हर्षित कृष्णा भगत आदि भी मैजूद रहे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।