जालंधर। फुटबाल चौक में स्थित विवादित अरमान अस्पताल एक बार फिर यहां कार्यरत एचआर मैनेजर की करतूतों की वजह से चर्चा में है। मिली जानकारी के अनुसार एचआर मैनेजर अशरफ आलम द्वारा अस्पताल मे तैनात महिला कर्मचारी के साथ उस वक्त जोर जबरद्सती की गई। जब अस्पताल का ज्यादातर स्टाफ मौके पर नहीं था, मौके का फायदा उठाकर अशरफ आलम ने नर्स को तीसरी मंजिल ले गया जहां उसे आक्सीमीटर देने की बात कही गई थी, मगर इस दौरान एचआर मैनेजर ने महिला का हाथ पकड़ा और बाद में कमरे को बंद कर लिया। मगर महिला ने शोर मचा दिया और नीचे भाग गई।उसी दौरान महिला नर्स ने सारी घटना डा. छाबड़ा को बताई और कारवाई करने को कहा, लेकिन डा. छाबड़ा ने अस्पताल की बदनामी न हो इसके चलते मामला रफा दफा करने की कोशिश की। लेकिन महिला नर्स ने इस मामले की लिखती शिकायत थाना 2 में दे दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घटना की सीसीटीवी फुटेज जब्त करके आरोपी अशरफ आलम पुत्र अबदल खलीक्यूम वासी मकान नंबर 331/8 अवतार नगर, जालंधर के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 ए के तहत के मामला दर्ज कर लिया।