जालंधर : अरोड़ वंश महासभा रजि: पंजाब के चेयरमैन व अरोड़ा महासभा जालंधर के प्रधान ऋषि अरोड़ा को पंजाब सरकार द्वारा बनाए खत्री अरोड़ा वेल्फेयर बोर्ड में सीनियर वाइस चेयरमैन बनने पर शहर के अलग अलग संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने ऋषि अरोड़ा को पुष्प गुच्छ और मुंह मीठा करवाकर बधाई दी और सम्मान किया व पंजाब सरकार का धन्यावाद किया
राजू खन्ना व सुनील कुमार अरोड़ा ने बताया कि ऋषि अरोड़ा काफी सालों से तन मन और धन से समाज की सेवा कर रहे है किसी के भी सुख दुख में हमेशा उस परिवार के साथ खड़े रहते है कितने मेडिकल कैंप, वैक्सीन कैंप, कपड़ा बैंक के माध्यम से लोगों में नए और पुराने कपड़ों का वितरण,निशुल्क मेट्रिमोनियल की सेवा,और स्वर्ण समाज को केंद्र सरकार से आर्थिक तौर पर रिजर्वेशन दिलवाने के लिए अनथक प्रयास व और भी कई सेवाएं शामिल है
चिंतराम महे व माल्टू जुल्का ने कहा ऋषि अरोड़ा को यह जिमेदारी देकर पंजाब सरकार ने व्यापारी भाईयो का मान बढ़ाया है इस मौके पर अमित तनेजा, माल्टू जुल्का,राजू खन्ना,विनय अरोड़ा,दीपक कुमार,विजय अरोड़ा चिंतराम महे,सुनील कुमार अरोड़ा, दिनेश कुमार बिट्टा,रोहित अरोड़ा, भूपिंदर सिंह मिंटू,आदि शामिल थे

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।