डीऐवी कॉलेज,जालंधर के अर्थशास्त्र विभाग की विद्यार्थी ने गुरु नानक यूनिवर्सिटी द्वारा ली गई एम्. ए. अर्थशास्त्र फोर्थ सेमेस्टर परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टॉप पोजीशन पर अपना वर्चव्य कायम किया | पल्ल्वी शर्मा ने 10 CGPA में से 8.42 CGPA अंक हासिल करते हए यूनिवर्सिटी में पहला स्थान हासिल किया | प्रिंसिपल राजेश कुमार ने अर्थशास्त्र विभाग के अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार खुराना को शुभकामनाये देते अर्थशास्त्र विभाग की तारीफ करते हुए कहा की अर्थशास्त्र विभाग एक दूरदर्शी , रचणातमक और बौद्धिक विभाग है | उन्हों ने कहा हमारा कॉलेज हमेशा से ही स्टूडेंट को अध्यनशील वातावरण प्रदान करता रहा है | समर्पति और मेहनती विधार्थिओ को हमेशा कॉलेज की तरफ से हर योग्य मदद मिलती रही है और आगे भी मिलती रहेगी | पल्ल्वी ने अपनी मेहनत का सेहरा अपने टीचर्स खाश कर प्रोफेसर खुराना के सर बांधा और कहा की उनकी हौसला अफजाई के कारन ही आज वो इस मुकाम पर पहुंच पाए है | अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार खुराना ने कहा इकोनॉमिक्स सब्जेक्ट में विधार्थिओमें उनका विकास करना ही हमारी प्राथमिकता रही है | फोटो सैशन में प्रिंसिपल राजेश कुमार, डा. सुरेश कुमार खुराना, डॉ संजीव धवन, प्रोफेसर मोनिका, डॉ.नवीन सूद, और प्रो.श्वेता बांसल उपस्तिथ थे ।
हार्ड स्टडी नहीं स्मार्ट स्टडी करे – पल्लवी शर्मा
यूनिवर्सिटी में प्रथम स्थान परापत करने वाली पल्ल्वी शर्मा ने कहा की हर विद्यार्थी को स्मार्ट स्टडी करनी चाहिए ना की हार्ड स्टडी | उन्होंने कहा की टीचर्स हमारे आदर्श होते है तथा विद्याथीको को सन्देश देते हुए कहा अपने आप के साथ साथ पढ़ाई के लिए भी ईमानदार रहे | करियर को गंभीरता से ले | पल्ल्वी के पिता विपिन शर्मा प्राइवे
ट जॉब करते है व माता रजनी शर्मा हाउस वाइफ है | पल्ल्वी शर्मा इस समय कम्पटीशन एग्जाम की तैयारी रही है | पल्ल्वी शर्मा ने कहा की टीचर्स हमारे आदर्श होते है खास कर के अर्थशास्त्र विभाग के अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार खुराना ने बहुत मोटीवेट किया जिसके के कारण आज यह मुकाम हासिल हुआ | पल्ल्वी शर्मा ने विद्याथीको को सन्देश देते हुए कहा अपने आप के साथ साथ पढ़ाई के लिए भी ईमानदार रहे | करियर को गंभीरता से ले