ऐसोशिऐशन आफ अलायंस क्लब इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट 126 एन के ईलेक्ट गवर्नर ऐली संदीप कुमार 3 दिन की अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन जो 21 मार्च से 23 मार्च तक मद्रास में होने जा रही हैं उसमें भाग लेने के लिए रवाना हुए। इस दौरान गवर्नर और वाइस गवर्नर की ट्रेनिंग प्रोग्राम भी आयोजित किया गया है इसके उपरांत 23 मार्च को शपथ ग्रहण समारोह में गवर्नर्स के लिए रखा गया है । उसमें हमारे गवर्नर संदीप कुमार उनके साथ वी डी जी 1एन के महेंद्रु, वी डी जी 2 पदम लाल भी भाग लेंगे । आज उनको इस समारोह में शामिल होने जाने के लिए व शुभकामनाऐ देने के लिए आज जालंधर रेलवे स्टेशन पर उनकी टीम के सदस्य और क्लबस के पदाधिकारी भी पहुंचे, जिस में विशेष तौर पर ऐली चार्टर गवर्नर एली जी एस जज, जिला सचिव एली राजेश साहनी, जिला कोषाध्यक्ष एली मणि कुमार, जिला प्रेस सचिव एली हरपाल सिंह, प्रेस सचिव आई मीडिया एली जगन्नाथ सैनी, पीआरओ मीडिया एली मनदीप सिंह सोहल, रीजन चेयरमैन एली कुलविंदर फुल व ऐली देवराज हंस , ऐली संजीव गंभीर, ऐली गुलजारी लाल गुप्ता, ऐली राम लुभाया अध्यक्ष अलायंस क्लब जालंधर, ऐली राकेश चावला जिला सचिव पब्लिकेशन, ऐली श्याम सुंदर विज, ऐली सहजपाल सिंह, ऐली वरुण वधावन जॉन चेयरपर्सन, ऐली शमा महेंद्रु, ऐली सौरभ महेंद्रु,अलायंस क्लब विकास से डाक्टर मुकेश खन्ना आदि उपस्थित हुए ।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।