
जालंधर 15 अक्टूबर अलायंस क्लब जालंधर की ओर से एक मेगा मुफ्त होम्योपैथिक मेडिकल कैंप लगाया गया। यह कैंप गवर्नमेंट होम्योपैथिक डिस्पेंसरी के सहयोग से लगाया गया। इस कैंप में हर तरह की बीमारी की दवा होम्योपैथिक के माहिर डाक्टर अरविंद कुमार और डॉक्टर इंदु मल्होत्रा ने मरीज का चेक किया और मुफ्त में सबको हर बीमारी के लिए दवाइयां दी गई ।
इस कैंप में मुख अतिथि संदीप कुमार जिला गवर्नर, गेस्ट ऑफ ऑनर एन के महिंद्रू फर्स्ट वाइस गवर्नर, पदम लाल सेकंड वाइस गवर्नर, स्पेशल गेस्ट अनिल कुमार पास्ट इंटरनेशनल डायरेक्टर तथा गुरविंदर सिंह जज चार्ट गवर्नर ने शिरकत की। इनके अलावा जिला पीआरओ हरपाल सिंह, डीसीएस प्रोजेक्ट होशियार लाल, अशोक कुमार, मदन सिंह रंधावा, गुरमीत सिंह अरोड़ा ,वरिंदर कुमार तथा क्लब प्रधान और राम लुभाया भी मौजूद थे ।
होम्योपैथी के मशहूर डॉक्टर अरविंद कुमार ,डॉक्टर इंदु मल्होत्रा, विशाल मेहता, फार्मासिस्ट सीमा अरोड़ा, फार्मासिस्ट प्रवीण कुमार , श्री हनीश मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव और मनजीत कुमार का भी काफी योगदान रहा।
इस मौके पर मुख्य मेहमान ने जहां क्लब की तारीफ करी वहां उन्होंने आने वाले समय में और भी ऐसे कैंप लगाने के लिए लाभ प्रदान से निवेदन किया, ऐली जज ने कहा की प्रधान राम लुभाया की बहुत ही अच्छे कार्य अपने इस वर्ष में कर रहे हैं और हमें उम्मीद है की आने वाले समय में यह इससे भी बढ़िया कार्य करेंगे और समाज की सेवा के लिए ऐसे बहुत से मेडिकल कैंप लगाएंगेl