अलायंस क्लब जालंधर समर्पण ने सेवा के प्रकल्पों की लड़ी को आगे बढ़ाते हुए जिला स्लोगन *मानवता की सच्ची सेवा* के तहत जी एम गर्ल्स हाई स्कूल बस्ती गुजां में बच्चों के डेंटल चेक कप का कैंप लगाया जिस में सभी बच्चों के दांतों व जनरल चेक अप किया गया और सभी बच्चों को टूथ पेस्ट व बुर्स वितरित किए गए। प्रोजेक्ट डायरेक्टरअसिस्टेंट गवर्नर जीडी कुंद्रा की थे,उन्होने मुख्य मेहमान व आए हुए सदस्यगण का स्वागत किया।मुख्य मेहमान पूर्व इंटरनेशनल डायरेक्टर अनिल कुमार थे, उन्होंने कहा कि समर्पण क्लब ईंटरनेशनल लेवल पर प्रधान कुलविंदर फुल्ल की अगुआई में समाज व मानवता की सेवा के जो प्रोजेक्ट्स कर रहे हैं वो सराहनीय हैं ।फुल्ल साहब ने धन्यवाद करते हुए कहा कि हम आगे भी लगातार प्रोजेक्ट्स करते रहेंगे।इस अवसर पर नवनियुक्त वी डी जी प्रथम एन के महेंद्रू, रीजन चेयरमैन दया कृष्ण छाबड़ा,सचिव पी के गर्ग,कोषाध्यक्ष अशोक बजाज, पूर्व प्रधान केवल शर्मा,सीनियर सदस्य ऐम ऐल गुप्ता,हर्षवर्धन शर्मा,ऐ के बहल, जयदेव मल्होत्रा, नरेंद्र शर्मा,डाक्टर मुकेश खन्ना,डाक्टर डालिया साहब, स्कूल टीचर व बच्चे उपस्थित हुए।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।