जालंधर : अलायंस क्लब जालंधर समर्पण लेडिज ने सेवा कार्यो को आगे बढ़ाते हुए आज चैतन्य महाप्रभु मन्दिर गौशाला में गौ माता की सेवा का कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यकम में गौशाला में गुड़ , चारा, खली की सेवा की गई ।
अलायंस क्लब जालंधर समर्पण लेडिज की प्रधान ऐली भारती महेन्द्रू , आज के मुख्य अतिथि ऐली जी एस जज इन्टरनेशनल चीफ एडीटर मैगज़ीन उनकी धर्म पत्नी ऐली कुलविदर कौर , रीजन चेयरमैन ऐली एन के महेन्द्रू , ऐली शमा महेन्द्रू डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन के तत्वावधान से यह सेवा कार्य किया गया। क्लब की प्रधान ने सभी सदस्यो का स्वागत करते हुए कहा कि गाय की सेवा एक उत्तम सेवा है गाय में सभी देवताओं का वास होता है। गाय की हर वस्तु का अलग-अलग महत्व है, इसका दुग्ध बच्चो के लिए बहुत उपयोगी होता है, इसका गोबर आज भी उपले के रूप में प्रयोग किया जाता है। गाय के मूत्र की मेडिकल जगत में काफी उपयोगिता है। जज साहब ने क्लब की प्रंशसा करते हुए कहा कि यह लेडिज क्लब समाज के लिए लगातार सेवा के प्रोजेक्ट कर रहा है । इस मौके पर सचिव ऐली प्रोमिला वलगन , वित्त सचिव ऐली तलविंदर कौर, ऐली बलजीत सिंह भगताना, ऐली सौरभ महेन्द्रू, मेहर महेन्द्रू , ऐली अलका गुप्ता व अन्य सदस्य उपस्थित थे ।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।