
जालंधर: अलायंस क्लब जालंधर समर्पण ने *,नई दृष्टि नई सृष्टि,,* कार्यक्रम के तहत प्रधान पवन कुमार गर्ग की अगुवाई में दो जरूरतमंद पेशेंट्स का निशुल्क मोतियाबिन्द आपॅरेशन लाला राम किशोर कपूर विकलांग सहिता ट्रस्ट हास्पिटल में करवाया।प्रोजेक्ट डायरेक्टर ऐली अश्वनी नागपाल ने इस प्रोजेक्ट में सहयोग किया । रीजन चेयरमैन कुलविंदर फुल्ल ने बताया कि हम जरूरतमंद लोगों की आंखों के आपरेशन ज्यादा से ज्यादा करेंगे ,हमारे क्लब ने संकल्प लिया है कि कोई भी जरूरतमंद पेशेंट आर्थिक तंगी के चलते आपरेशन से ना रह जाए, हम सभी का निशुल्क ऑपरेशन करवांऐगे। सचिव अशोक बजाज ने अश्वनी नागपाल,डाक्टर जगदीप सिंह का व सभी आऐ सदस्यों का धन्यवाद किया ।
इस अवसर पर उप गवर्नर प्रथम एन के महेंद्रू , रीजन चेयरमैन कुलविंदर फुल्ल, पूर्व प्रधान केवल शर्मा,दया कृष्ण छाबड़ा, सचिव अशोक बजाज ,कोषाध्यक्ष संजय भल्ला,डाक्टर जगदीप सिंह,अश्वनी नागपाल व अन्य सदस्य उपस्थित थे।