
अलायंस क्लब जालंधर समर्पण ने सेवा के प्रकल्पों की लड़ी को आगे बढ़ाते हुए व डिस्ट्रिक्ट स्लोगन प्यार व जुनून के साथ सेवा के तहत प्रधान पवन कुमार गर्ग की अगुवाई में मानव सहयोग सोसाइटी की तरफ से चलने वाले प्राइमरी स्कूल काजी मंडी में बच्चों को स्नेक्स,कोक,बिस्कुट व फल वितरित करने के साथ साथ स्कूल के लिए कुर्सियां भेंट की ।वाईस प्रधान हर्षवर्धन शर्मा ने बताया कि हमारा क्लब जरूरतमंद बच्चे जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं, उनको पढ़ाई कराने के लिए मदद करती रहती है।इस प्रोजेक्ट में वाणी सुपुत्री ऐली अशोक बजाज ने आपने पति वरुण वर्मा के जन्मदिन की खुशी में सहयोग किया ।इस अवसर पर सचिव अशोक बजाज,कोषाध्यक्ष संजय भल्ला,पीआरओ सुरेंद्र हांडा ,डी सी ऐस पब्लिकेशन राकेश चावला,वाईस प्रधान हर्षवर्धन शर्मा स्कूल टीचर व बच्चे उपस्थित थे।