अलायंस क्लब जालंधर समर्पण ने सेवा के प्रकल्पों की लड़ी को आगे बढ़ाते हुए संगठन अलायंस क्लब इंटरनेशनल के आह्वान पर जरूरतमंदों को राशन के तहत प्रधान पवन कुमार गर्ग की अगवाई में एक जरूरतमंद परिवार को दालें, तेल, रिफाईंड, आटा व रसोई में काम आने वाला सामान भेंट किया। सुदामा विहार के एक चेरीटेबल फ्री स्कूल जो कि कान्हा वेलफेयर सोसाइटी द्वारा चलाया जाता है वहां सभी बच्चों को फल स्वीट स्नैक्स वितरिण करने के साथ साथ स्टेशनरी भी भेंट की।शहीद चंद्र शेखर आजाद जी को श्रद्धासुमन भेंट कर नमन किया।इन दोनों प्रोजेक्ट में प्रोजेक्ट डायरेक्टर संजीव गंभीर ने अपने बेटे पवन गंभीर के जन्मदिन पर सहयोग किया। गंभीर साहब ने कहा कि हर इंसान को जरूरतमंद व दीन दुखियों लोगों की मदद के लिए आगे आना चाहिए और अलायंस क्लब जालंधर समर्पण अलग-अलग तरह के सर्विस प्रोजेक्ट कर रहा है जो की बहुत ही सराहनीय है। इस अवसर पर रीजन चेयरमैन कुलविंदर फुल्ल, पूर्व प्रधान संजीव गंंभीर, दया कृष्ण छावड़ा, सचिव अशोक बजाज,कोषाध्यक्ष संजय भल्ला, लोकेश बजाज, तेजेंद्र शारदा, राजेन्द्र चोपड़ा, स्कूल टीचर व अन्य बच्चे उपस्थित हुए।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।