अलायंस क्लब जालंधर समर्पण ने प्रधान संजीव गंभीर की अध्यक्षता में 10 सीनियर सिटीजन को सम्मानित किया ,सभी को उपहार भेंट किए गए।डिस्ट्रिक्ट कोहिनूर व संस्थापक जीडी कुंद्रा ने कहा की वरिष्ठ नागरिक राष्ट्र की धरोहर हैं उनके तजुर्बे और ज्ञान से युवा लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिए। इस प्रोजेक्ट में संस्थापक जी डी कुन्द्रा व एन के महेन्द्रू ने आपने जन्मदिन के उपलक्ष में सहयोग किया ।इस मौके पर कोषाध्यक्ष गोपाल कृष्ण लूंबा, पीआरओ जय देव मल्होत्रा, धर,सीनियर सदस्य मनोहर लाल गुप्ता,ऐच आर मल्होत्रा,नरेंद्र शर्मा, दया कृष्ण छाबड़ा,ऐ के बहल, गुलशन कपूर,गुलजारी लाल गुप्ता , पी के गर्ग , गुलशन अरोड़ा,भूपेंद्र कालिया व अशोक शोवती,प्रवीण मलिक, गुरप्रीत सिंह पापी व उतम सिंह, विजय शर्मा उपस्थित थे ।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।