अलायंस क्लब जालंधर समर्पण ने सेवा की प्रकल्पों की लड़ी को आगे बढ़ाते हुए प्रधान ऐली पवन कुमार गर्ग की अगुवाई में दोआबा खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल लाडोवाली रोड में बच्चों को फल स्वीट्स,नोटबुक व स्टेशनरी भेंट की । इस प्रोजेक्ट में समाज सेविका सीमा तलवाड़ ने सहयोग किया।
सचिव अशोक बजाज ने सभी का स्वागत किया। प्रोजेक्ट डायरेक्टर संजीव गंभीर ने कहा कि अलायंस क्लब जालंधर समर्पण पवन कुमार गर्ग की अगुवाई में समाज व मानवता की सेवा के लगातार प्रोजेक्टस कर रहे हैं, युनीक होम में प्रोजेक्ट, फूड फार हंगर ,जरूरतमंद बच्चों को फीस के रूप में आर्थिक मदद व स्टेशनरी भेंट करना काबिले तारीफ है ।इस मौके पर पूर्व प्रधान संजीव गंभीर, दया कृष्ण छाबड़ा,सचिव अशोक बजाज, कोषाध्यक्ष संजय भल्ला , ऐली राकेश चावला, गुलजारी लाल गुप्ता, ऐ के बहल,मोहित सेठ, रमेश चन्द्र भंडारी, सेवा सिंह गोमरा, प्रिसिंपल हरमिंदर सिंह अटवाल ,दीपक कौड़ा,स्कूल टीचर व बच्चे उपस्थित थे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।