जालन्धर :अलायंस क्लब जालंधर समर्पण ने सेवा के प्रकल्पों की लड़ी को आगे बढ़ाते हुए फूड फार हंगर के तहत प्रधान कुलविंदर फुल्ल की अगुवाई में आज समर्पण क्लब ने वी डी जी 1 संदीप कुमार, प्रधान कुलविंदर फुल्ल व सचिव पी के गर्ग के जन्मदिन पर सिविल हॉस्पिटल जालंधर में जरूरतमंद सभी पेशेंट को फल दूध व परांठे वितरित किए । संदीप कुमार ने बताया की समर्पण क्लब प्रधान कुलविंदर फुल्ल की अगुवाई में पौधारोपण , आंखों के ऑपरेशन निशुल्क करवाना,जरूरतमंद छात्राओं को साईकिल भेंट करना, दीन दुखियों की मदद करते हुए समाज और मानवता की सेवा के प्रोजेक्ट लगातार करना एक काबिल ए तारीफ है। इस मौके पर वी डी जी 1संदीप कुमार , वी डी जी 2 एन के महेंद्रू, सचिव पी के गर्ग, कोषाध्यक्ष अशोक बजाज, रीजन चेयरमैन दया कृष्ण छाबड़ा,पूर्व प्रधान संजीव गंभीर, प्रधान केवल शर्मा,आर के सेठ, लोकेश बजाज,ऐ के बहल, तेजेन्द्र शारदा,संजय भल्ला , इन्द्र मोहन सेतिया,अनिल शर्मा यू ऐस ऐ व अन्य सदस्य मौके पर मौजूद थे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।