अलायंस क्लब जालंधर समर्पण के नववर्ष समारोह का आयोजन स्थानीय होटल में हुआ। क्लब के प्रधान कुलविंदर फुल्ल की अध्यक्षता में आयोयन समारोह के दौरान वी डी जी 1 संदीप कुमार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। मास्टर औरव फुल्ल की प्रार्थना से समारोह शुरू हुआ। कुलविंदर फुल्ल ने मुख्य मेहमान व आए हुए सदस्यों का स्वागत किया।सचिव पी के गर्ग ने समर्पण क्लब द्वारा किए जा रहे कार्यों को विस्तार से बताया।मुख्य मेहमान संदीप कुमार ने क्लब की भरपूर प्रशंसा करते हुए कहा कि यह क्लब समाज व मानवता के लिए बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहा है ।प्रधान , टीम व पूर्व प्रधानों को पिन लगाकर सम्मानित किया गया। स्वर्गीय पूर्व प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह जी को दो मिनट मौन रह कर श्रध्दांजलि दी गई और शोक प्रस्ताव पारित किया गया।वी डी जी 2 एन के महेंद्रू ने भी आपने संबोधन में नये साल की शुभकामनाऐं दी।इस दौरान अस्सिटेंट गवर्नर जी डी कुन्द्रा,संदीप कुमार ने क्लब के सदस्यों की डायरेक्टरी सिरनामा रिलीज की।
उप प्रधान हर्षवर्धन शर्मा ने मुख्य मेहमान व सभी सदस्यों का धन्यवाद किया । । नववर्ष के फंक्शन का सभी ने आनंद माना। गीत संगीत का कार्यक्रम हुआ, सभी सदस्य परिवार सहित नववर्ष समारोह में शामिल हुए। इस मौके पर चार्टर गवर्नर जीएस जज, जे ऐस डांग, जीवन आशा फुल्ल,तमन्ना चुटानी, पूजा बजाज, वीना शर्मा,अंजु सेतिया, पूर्व प्रधान फंक्शन अडवाईजर केवल शर्मा,चेयरमैन संजीव गंभीर,विजय शर्मा,रीजन चेयरमैन राकेश चावला, दया कृष्ण छाबड़ा,ट्रेजियर अशोक बजाज, पीआरओ मनोज कुमार, मीडिया कोआर्डिनेटर जगन नाथ सैनी,विनोद कुमार कौल,सीता राम भाटिया,पंकज कोहली, सेवा सिंह, बलकार सिंह सैनी ,दिनेश वर्मा, मुकेश खन्ना ,मास्टर औरव फुल्ल व अन्य सदस्य उपस्थित हुए।नववर्ष समारोह बड़े हर्षोल्लास से संपन्न हुआ।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।