
अलायंस क्लब जालंधर ने प्रधान कुलविंदर फुल्ल की अगुवाई में लोहड़ी का त्यौहार बड़ी धूम-धाम से मनाया ।प्रधान कुलविंदर फुल्ल ने मुख्य मेहमान जी एस जज व सभी ऐली सदस्यों का स्वागत करते हुए लोहड़ी की मुबारकबाद दी । सभी सदस्यों के साथ मिलकर *सुन्दर मुन्दरीऐ तेरा कोण वेचारा ,दुल्ला भट्टी वाला* लोकगीत गा कर बड़ी धूम-धाम से लोहड़ी के त्यौहार का जश्न मनाया।सभी सदस्यगण ने डिस्ट्रिक्ट 126 एन की चार्टर गवर्नर जीएस जज को 14वें फांउडेशन डे की बधाई दी। जज साहब ने लोहड़ी का त्यौहार क्यों मनाया जाता है इसके वारे में विस्तार से बताया और सभी को मुबारकबाद दी। इस दौरान वी डी जी 2 एन के महेंद्रू ,रीजन चेयरमैन राकेश चावला,दया कृष्ण छाबड़ा,असिस्टैंट गवर्नर जी डी कुन्द्रा, सचिव पी के गर्ग, पीआरओ मनोज कुमार, वाईस प्रधान विनोद कुमार कौल, हर्षवर्धन शर्मा, पूर्व प्रधान केवल शर्मा, संजीव गंभीर, विजय शर्मा,ऐ के बहल,गुलजारी लाल गुप्ता,संजय भल्ला,गुलशन सोडी,सेवा सिंह गोमरा, सुधीर कपूर, पंकज कोहली,बाल कृष्ण जिंदल, परमजीत सिंह कंडा उपस्थित हुए। फंक्शन बड़े हर्षोल्लास से संपन्न हुआ।