ऐसोशिऐशन आफ अलायंस क्लब इंटरनेशनल जिला126ऐन जालंधर ने गवर्नर संदीप कुमार की अगुवाई में आजादी का 79वां अमृत महोत्सव मनाया।संदीप कुमार ने राष्ट्रीय तिरंगा फहराया और उन्होने शहीदों को नमन करते हुए आजादी कैसे मिली बड़े विस्तार से बताया ,सभी को स्वतंत्रा दिवस की शुभकामनाऐ दी। मंच संचालन राजेश साहनी ने बाखूबी निभाया। सभी पास्ट इंटरनेशनल डायरेक्टर ने आपने संबोधन में मुबारकबाद दी।फंक्शन चेयरमैन अनिल कुमार ने सभी आऐ हूए मेहमान व सदस्यों का धन्यवाद किया ।इस मौके पर वी डी जी1 एन के महेंद्रू,वी डी जी2 पदम लाल ,चार्टर गवर्नर जीएस जज,पी आई डी राकेश शर्मा,जे ऐस डांग, अनिल कुमार,जे ऐस कुंदी,डी सी ऐस राजेश साहनी,पीआरओ हरपाल सिंह,रीजन चेयरमैन कुलविंदर फुल्ल, देव राज हंस,ऐली प्रमोद आनंद,जी एस सरंगल,पवन कुमार गर्ग, अशोक बजाज, राकेश चावला,राम लुभाया,होशियारी लाल,
व सभी क्लब्स के प्रधान एंव अलायंस सदस्य उपस्थित थे

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।