अलायंस क्लब जलंधर समर्पण की तरफ से तीसरा कंबल वितरण समारोह प्राचीन मंदिर नौहरियां में कुलविंदर फुल्ल व मुख्य मेहमान डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पवनजीत सिंह वालिया की अगुआई में आयोजित किया गया। जिसमें जरूरतमंद महलाओं को कम्बल वितरित किए गए। मुख्य मेहमान ज़िला गवर्नर पवनजीत सिंह वालिया ने समर्पण क्लब की भरपूर प्रसंसा करते हुए कहा कि क्लब प्रधान कुलविंदर फुल्ल की अगुवाई में जिला स्लोगन *मानवता की सच्ची सेवा*
पर दीन दुखियों की हर तरह की सेवा कर के सराहनीय कार्य कर रहा है । फुल्ल ने बताया कि यह हमारा तीसरा कंबल वितरण प्रोजेक्ट्स है और हम आगे भी ऐसे प्रोजेक्ट्स करते रहेंगे।इस अवसर पर वी डी जी 2 ऐली एन के महेंद्रू,रीजन चेयरमैन दया कृष्ण छाबड़ा,पूर्व प्रधान केवल शर्मा, जैय देव मल्होत्रा,नरेंद्र शर्मा,प्रदीप छाबड़ा, रविकांत शर्मा व अन्य सदस्य उपस्थित हुए।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।