जालंधर  :पंजाब महिला प्रधान राजविंदर कौर और रमणीक रंधावा लोक सभा इंचार्ज जालंधर ने कहा कि माफिया राज में बराबर के हिस्सेदार रहे हैं कांग्रेस मंत्री तथा विधायक और कांग्रेस के इस ग्रह युद्ध ने पंजाब तथा पंजाबियों का बहुत ज्यादा नुकसान किया है। जिस कारण पंजाब की जनता में कांग्रेस के प्रति बहुत ज्यादा गुस्सा है। कांग्रेस चाहे जितने मर्जी चेहरे क्यों न बादल ले, आने वाले चुनावों में कांग्रेस का अकाली – भाजपा से भी बुरा हश्र करेंगे। अली बाबा बदले जाने से बाकी चोर दूध के धुले नही हो जायेंगे। साढ़े चार सालों से जारी माफिया राज के हमाम में सब कांग्रेसी नंगे हैं। कांग्रेस चाहे कोई भी चेहरा (मुख मंत्री) बदल ले , पर अपनी झूठी, भ्रष्टाचारी तथा मौका परस्त वाली फितरत नहीं बदल सकती। जिला प्रधान तथा हल्का इंचार्ज ओलंपियन सुरिंदर सिंह सोढी और देहाती प्रधान प्रिंसिपल प्रेम कुमार ने कहा कि सत्ता के नशे में कैप्टन और उसके विधायकों तथा वजीरों ने पंजाब की खुशहाली के बारे में नहीं सोचा, सिर्फ अपनी तिजोरी भरने पर लगे रहे। अगर पंजाब और पंजाब के लोग कांग्रेस सरकार के एजेंडे पर होते तो कांग्रेस को ये दिन देखने की नौबत न आती, क्योंकि लड़ाई माफिया सरगने के तजुर्बे पर कब्जा करने की जंग है। अपनी नालायकियों के कारण कांग्रेस आज डूब रहा टाइटैनिक जहाज बन गया हैं, जिस को कोई भी कैप्टन अब हमेशा के लिए डूबने से नही बचा सकता। राजविंदर कौर और रमणीक रंधावा ने फिर कहा की कांग्रेस में वर्तमान फेर बदल सूबे के लोगों को गुमराह करने की आखरी कोशिश है की साढ़े चार सालों की नाकामियां तथा माफिया राज की लूट – खसूट का ठीकरा सिर्फ कैप्टन अमरिंदर सिंह पर फोड़ कर बाकी पार्टी को पाक पवित्र बना लिया जाए, पर पंजाब की जनता सियासी तौर पर बेहद जागरूक हो चुकी है। इस लिए जनता कांग्रेस के इस हाई ड्रामे का शिकार नहीं होगी।

 

 

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।