जालंधर: इस समय जालंधर और आदमपुर से बड़ी खबर आ रही है आदमपुर पुलिस और एक्साइज टीम ने धोगडी रोड से अवैध शराब बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ने की सूचना है इसी आधार पर पुलिस ने जालंधर के नागरा शिव नगर के एक घर में छापेमारी की है और पुलिस और एक्साइज टीम को भारी मात्रा में शराब के ढक्कन बरामद की है। जानकारी के अनुसार अवैधशराब कारोबार की सूचना पर पंजाब पुलिस और एक्साइज टीम ने मकसूदां के अंतर्गत पड़ते नंदनपुर इलाके में कुछ घरों में छापेमारी की। छापेमारी दौरान पुलिस को शराब की एक भी बोतल नहीं मिली बल्कि एक घर में से पुलिस को शराब की बोतलों पर लगाने वाले ढक्कन जरूर बरामद हुए। लाव लश्कर के साथ पहुंची पुलिस वहां से 6 बोरी ढक्कन बरामद करके ले आई। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने एक शराब की अवैध फैक्ट्री पकड़ी थी जहां से पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि नंदनपुर में कुछ घरों में अवैध शराब डंप करके रखी हुई है। इसी सूचना पर पुलिस लाव लश्कर लेकरमौके पर पहुंच गई और कुछ घरों में छापेमारी की। इतनी बड़ी गिनती में पुलिस देखकर इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस को भी उम्मीद थी कि यहां से बड़ी गिनती में शराब की बोतलें बरामद होगी। मगर पुलिस की उम्मीदों पर उस समय पानी फिर गया जब पुलिस को एक घर में से 6 बोरी बोतल के ढक्कन बरामद हुए। पुलिस शराब की बोतलों पर लगाये जाने वाले ढक्कन ज़ब्त करके अपने साथ ले आई और शराब तस्करों के लिंक तलाशने में जुट गई।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।