श्री मुक्तसर साहिब : लंबी क्षेत्र में पड़ते गांव धौला में एक व्यक्ति की बेरहिमी से हत्या कर दी गई। पुलिस ने जब मामले की गहराई से जांच की तो सभी के होश उड़ गए। पता चला कि ये हत्या मरने वाले के बड़े भाई ने अपने 28 वर्षीय छोटे भाई की हत्या करके उसके शव को खेत में दबा दिया। पुलिस को शुरु से ही उस पर शक हो गया था। पुलिस ने शक के आधार पर जब उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने कतल करना कबूल कर दिया। उसने अपने गांव की ही एक महिला के साथ चल रहे उसके अवैध संबंधों से रोकने पर भई की हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपी बड़े भाई को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार एक किसान गुरमीत सिंह ने बुधवार को थाना लंबी में अपने भतीजे गुरमीत सिंह उर्फ प्रीत पुत्र महिंदर सिंह की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। उसने बताया था कि उसका भतीजा गुरमीत मंगलवार को अपने बड़े भाई गुरजीत के साथ खेत में गेहूं की बिजाई करने के लिए गया था लेकिन रात को वापस नहीं आया। मंगलवार की शाम को ही करीब 7 बजे किसी का फोन आया था कि गुरमीत खेत से कहीं चला गया है। जाते हुए गुरमीत यह कहकर गया था कि वह 20 मिनट तक वापस आ जाएगा लेकिन वापस नहीं लौटा। बाद में उसका बड़ा भाई गुरजीत भी खेत से घर आ गया और गुरमीत की तलाश शुरू की। तलाश के बावजूद उसका कुछ पता नहीं चला। पुलिस ने बुधवार को गुरमीत की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली।थाना लंबी के प्रभारी ने बताया कि बुधवार को दीवाली के दिन जांच के दौरान उनको गुरमीत के बड़े भाई गुरजीत पर शक हुआ। इसके बाद उन्होंने गुरजीत को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो सच्चाई सामने आ गई। गुरजीत के गांव में ही एक महिला के साथ अवैध संबंध थे। छोटा भाई गुरमीत उसे रोकता था। अवैध संबंधों का विरोध गुरजीत को नागवार गुजरा जिसके चलते उसने गुरमीत की हत्या कर दी और शव को खेत में दबा दिया। लेकिन सच्चाई छिप नहीं सकी।