जालंधर – मां बगलामुखी धाम नजदीक लम्मा पिंड चौक जालंधर में शरदीय नवरात्रों के उपलक्ष्य पर आज अष्टम नवरात्र पर मां महागौरी जी को समर्पित एक विशेष हवन-यज्ञ किया गया।

नवजीत भारद्वाज जी ने कहा कि शारदीय नवरात्रि का अष्टम दिन मां दुर्गा के अष्टम स्वरूप मां महागौरी जी की पूजा के लिए समर्पित होता है।

शारदीय नवरात्रि में मां महागौरी जी के निमित्त हवन यज्ञ करने से भक्तों को मनोवांछित फल , शत्रु नाश,स्वास्थ्य, साहस और भक्ति का आशीर्वाद मिलता है। यह हवन यज्ञ देवी के प्रति भक्तों की श्रद्धा और नवरात्रि के शुभ आरंभ का प्रतीक है, जो नौ दिनों तक चलने वाले इस उत्सव के लिए एक पवित्र शुरुआत है।

नवजीत भारद्वाज ने आए हुए भक्तों से भगवती मां के आठवें स्वरुप का बखान करते हुए कहा कि मां महागौरी बेहद प्यारी है और स्थिर हैं। महागौरी गणेश और कार्तिकेय की मां हैं और अब राक्षसों का संहार करने के बाद वो शांत रूप में आ गई हैं और अपने भक्तों को प्रेम, दया और समृद्धि प्रदान करने वाली हैं। ऐसे में भक्तजन गुलाबी, सफेद ,बैगंनी रंग के कपड़े पहनकर मां की पूजा कर सकते हैं।

माता की पूजा में सफेद फूल जैसे रात की रानी का पुष्प आदि चढ़ाना चाहिए।
इसी प्रकार माता के प्रिय भोग में भी नारियल चढ़ाकर देवी का आशीर्वाद मांगना चाहिए।
मान्यता है कि मां महागौरी को नारियल और नारियल से बना भोग प्रसाद बहुत प्रिय है ।
मां महागौरी जी को हवन यज्ञ में विभिन्न प्रकार के भोग प्रशाद से भोग लगाए गए एवं माता जी को हवन यज्ञ मे विभिन्न प्रकार के मेवो ,औषधीय एवं भोज्य पदार्थों से हवन यज्ञ में आहुतियां दी गई

इस अवसर पर श्वेता भारद्वाज, राकेश प्रभाकर,पूनम प्रभाकर ,सरोज बाला, समीर कपूर, विक्की अग्रवाल, अमरेंद्र कुमार शर्मा, प्रदीप , दिनेश सेठ,सौरभ भाटिया,विवेक अग्रवाल,अजीत कुमार , नरेंद्र ,रोहित भाटिया,बावा जोशी,राकेश शर्मा,विनोद खन्ना, नवीन , प्रदीप, सुधीर, सुमीत ,संजीव शर्मा, रोहित भाटिया,अमनदीप शर्मा,नितिश,नवीन कुमार, निर्मल,अनिल,सागर,सौरभ,दीपक कुमार, नरेश,दिक्षित, अनिल,अजय,बलदेव सिंह भारी संख्या में भक्तजन मौजूद थे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।