वासल एजुकेशन सोसाइटी के तहत आईवी वर्ल्ड स्कूल, जालंधर में कक्षा एक
से तीन तक के छात्रों के लिए ‘प्ले विद क्ले गतिविधि ’ और कक्षा चौथी से
छटी तक पेपर ओरिगेमी गतिविधि का आयोजन किया,जिसका उद्देश्य इन
छात्रों की रचनात्मक प्रतिभा को मंच प्रदान करना था।
बच्चों ने इन गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस प्रतियोगिता के
कारण बच्चों को अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने के लिए एक उचित मंच
प्राप्त हुआ। बच्चों ने गतिविधि करते समय अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन
किया । बच्चों ने क्ले और पेपर के साथ बेहतरीन चीज़ें बनाई ।यह उन सब
के लिए एक अच्छा अनुभव था ।
इस अवसर पर वासल एजुकेशन ग्रुप के प्रधान के. के. वासल, चेयरमैन संजीव
वासल, उपाध्यक्ष आर. के. वासल, निर्देशिका ईनावासल, सी. ई. ओ. राघव वासल
और स्कूल की प्रधानाचार्या  एस. चौहान ने छात्रों की प्रतिभा की सराहना
की और साथ ही युवा शिक्षार्थियों के रचनात्मक कौशल को बढ़ाने के लिए ऐसे
मंच बनाने के लिए सभी शिक्षकों को बधाई दी। साथ ही उन्होंने इस बात की
पुष्टि की कि भविष्य में भी छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु ऐसे मंच बनाए जाते
रहेंगे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।