
आईवी वर्ल्ड स्कूल, जालंधर में “मर्दस डे का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। छात्रों ने अपनी माताओं को विशेष रूप से तैयार किए कार्ड भेंट कर उनका सम्मान किया।तत्पश्चात उन्होंनें नृत्य प्रदर्शन एवं नाटक का मंचन कर माताओं के स्नेह व उचित पालन पोषण के लिए उनका आभार प्रकट किया।कार्यक्रम में उपस्थित हुई सभी माताओं के लिए विभिन्न गतिविधियों एवं खेलों का आयोजन किया गया जिसमें उन्होंनें भाग लेकर खूब मस्ती की ।कुछ माताओं ने अपने नन्हें चंचल बच्चों के साथ रैंप वॉक में हिस्सा लिया और सब को अपनी तरफ आकर्षित किया एवं इस दिन को यादगार बनाया।
वासल एजुकेशनल के प्रधान श्री के.के वासल जी, चेयरमैन श्री संजीव वासल जी, उपाध्यक्ष श्रीमती ईना वासल जी, सी. ई.ओ श्री राघव वासल जी तथा निर्देशिका श्रीमती अदिती वासल जी ने सभी छात्रों के अथक प्रयत्नों की प्रशंसा की और उन्हें संदेश देते हुए कहा कि एक बच्चे के जीवन का मॉं का सबसे अधिक योगदान होता है इसीलिए हमे सदैव मॉं का सत्कार एवं सम्मान करने के लिए प्रेरित किया।
आईवी वर्ल्ड स्कूल ,जालंधर की प्रधानाचार्या जी ने कार्यक्रम में शामिल हुए सभी मेहमानों का स्वागत किया एवं
मातृत्व दिवस की शुभकामनाएं दी।