आईवी वल्र्ड स्कूल, जालंधर में स्प्रिंग कैंप का आयोजन किया गया जिसमें सभी विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।यह कैंप 03।03।22 से लेकर 09।03।22 तक आयोजित किया गया। स्प्रिंग कैंप का उद्देश्य विद्यार्थियों में रचनात्मक, सृजनात्मक, कलात्मक कौशल का विकास करना था जिसमें यह कैंप पूर्णरूप से सफल साबित हुआ।कोविड 19 के कारण सभी ने वैश्विक महामारी का सामना किया और उस पर विजय भी हासिल की।प्रकृति पुनÁ अपने सौंदर्य और नवीनता के साथ सभी को आगे बढ़ने की प्ररेणा दे रही है। इस कैंप में छात्रों के लिए संगीत, मैजिक शो, नृत्य, नाटक, स्पोर्टस,आर्ट आदि कक्षाओं की व्यवस्था की गई जिसमें विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह और उमंग से भाग लिया।नए सत्र के आरंभ से पहले छात्रों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए  विद्यालय द्वारा यह सराहनीय कदम उठाया गया जिसमें सफलता प्राप्त हुई।
एस चौहान , प्रधानाचार्या आईवी वल्र्ड स्कूल ,जालंधर ने इस कार्य की खूब प्रशंसा की।वासल एजुकेशनल सोसायटी के प्रधान   के के वासल , चेयरमैन  संजीव वासल , उपाध्यक्ष  आर  के  वासल  निर्देशिका  ईना वासल जी तथा सी  ई ओ  राघव वासल ने भी सभी छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।