फगवाड़ा 17 मई (शिव कौड़ा) डाक्टरों की कल्याणकारी संस्था इंडियन मैडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की फगवाड़ा शाखा द्वारा आज विश्व उच्च रक्तचाप दिवस के उपलक्ष्य में एक जन जागरूकता सेमिनार का आयोजन डा. मोहन सिंह अस्पताल में किया गया। इस दौरान आईएमए के फगवाड़ा शाखा अध्यक्ष डा. तुषार अग्रवाल ने सभी गणमान्यों का हार्दिक अभिनंदन किया। उन्होंने विश्व उच्च रक्तचाप दिवस मनाने के उद्देश्य को लेकर अपने बहुमुल्य विचार पेश किये तथा सुनिश्चित किया कि आईएमए फगवाड़ा जन स्वास्थ्य जागरूकता के लिए प्रतिबद्ध है। सेमिनार के दौरान प्रख्यात चिकित्सक डा. अनिल टंडन (हार्ट स्पेशलिस्ट) ने उच्च रक्तचाप के कारणों तथा रक्तचाप को नियंत्रित करने के लिए निवारक उपायों जैसे सुबह की सैर, नमक का सीमित मात्रा में सेवन, व्यायाम, योग, धूम्रपान और मदिरापान से परहेज के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। डा. मोहन सिंह ने अपने संबोधन में नियमित जांच की आवश्यकता पर बल दिया तथा उच्च रक्तचाप के कारण उत्पन्न होने वाली जटिलताओं के प्रति जागरूक रहने का आह्वान किया। आईएमए सचिव डा. पूनम ने युवाओं, वयस्कों और गर्भवती महिलाओं में रक्तचाप जांच के महत्व के बारे में बात की और कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सभी सदस्यों और रोगियों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर डा. दिनेश मित्तल, डा. एन.पी.एस. मक्कड़, डा. सुलभा सिंगला, डा. तनुरीत कौर, डा. गुरप्रीत कौर, डा. खुशमन सिंह उपस्थित थे।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।