
जालंधर, 20 अगस्त:– प्यार, स्नेह, विश्वाश का प्रतीक पर्व राखी सेंट सोल्जर ग्रुप
ऑफ़ इंस्टीच्यूशन्स द्वारा इंडो तिब्बतीयन बॉर्डर पुलिस फ़ोर्स के वीर-जवानों को
राखी बांधकर मनाया गया। इस अवसर पर ग्रुप के वाईस चेयरपर्सन श्रीमती
संगीता चोपड़ा, प्रिंसिपल श्रीमती रीना अग्निहोत्री, छात्राओं, आई.टी.बी.पी के अफसर
सुनील कुमार यादव और आई.टी.बी.पी के वीर-जवान उपस्थित थे। सेंट सोल्जर
छात्राओं सहजप्रीत, गुरलीन, बलदीप, मुस्कान, वंशिका, रमन, शिवांगी, ख़ुशी, शरणप्रीत,
जसनीत आदि ने वीर-जवानों के माथे पर तिलक और कलाई पर सुंदर राखी
सजाकर उनकी लंबी उम्र की कामना की। वीर-जवानों ने छात्राओं के सिर पर हाथ
रखकर हमेशा उनकी सुरक्षा करने का वचन दिया। श्रीमती चोपड़ा और अफसर श्री
सुनील कुमार यादव ने सभी को राखी के पर्व की बधाई देते हुए कहा कि युवाओं
को हरेक पर्व प्यार और भावना के साथ मनाते हुए विशव शांति में योगदान डालने
को कहा। श्रीमती चोपड़ा ने कहा कि भारत के यह जवान हमारी रक्षा के साथ –
साथ धरती माँ की रक्षा भी कर रहे हैं।