गोराया : ईद के मौके पर फिल्लौर के गांव नंगल में उस समय माहौल बिगड़ गया,जब यहां कुछ शरारती तत्वों द्वारा डॉक्टर बी.आर. अंबेडकर की प्रतिमा पर “सिख्स आर नॉट हिंदू”, जैसे कई आपत्तिजनक शब्द लिखे मिले। इसको लेकर गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक वीडियो भी जारी की है जिसमें उसने डॉक्टर अंबेडकर के खिलाफ भद्दी शब्दावली का इस्तेमाल किया है जिसके बाद गांव में माहौल काफी तनावपूर्ण बन गया है। आपको बता दें कि पुलिस की और से उक्त लिखे हुए स्लोगन तो जरूर मिटा दिए गए हैं लेकिन गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो रहा है व जैसे-जैसे वीडियो वायरल हो रही है, माहौल बिगड़ता जा रहा है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।