चंडीगढ़ : मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी दिल्ली दरबार पहुंचे, उन्होंने वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं से मुलाकात की। इन नेताओं के साथ कई दौर में हुई बैठकों के दौरान आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति तैयार करने पर गहन मंथन किया गया। सिद्धू की जगह उनके प्रमुख रणनीतिक सलाहकार मोहम्मद मुस्तफा के साथ पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी मौजूद रहे।
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री चन्नी ने वरिष्ठ नेताओं के साथ इस बात पर सहमति जताई कि आगामी विधानसभा चुनाव में प्रत्येक कैबिनेट मंत्री चुनावी रोडमैप तैयार करने में अहम रोल अदा करेगा। चन्नी ने बताया कि राहुल गांधी ने स्पष्ट कहा है कि राज्य सरकार अपने तमाम जनहितैषी फैसले जनता तक पहुंचाना सुनिश्चित करेगी। इससे पहले तक चुनावी रोडमैप तैयार करने की पूरी जिम्मेदारी पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के हाथों में रही है लेकिन इस बार हाईकमान ने पंजाब कांग्रेस की बजाय मुख्यमंत्री चन्नी पर ज्यादा भरोसा जताया है।
बताया जा रहा है कि राहुल गांधी के साथ मुख्यमंत्री चन्नी की बैठक में लिए गए इस निर्णय की जानकारी नवजोत सिद्धू तक पहुंच गई थी, इसलिए उन्होंने मुख्यमंत्री की वरिष्ठ नेताओं के साथ होने वाली बैठक में खुद उपस्थित होने की बजाय अपने प्रमुख रणनीतिक सलाहकार मोहम्मद मुस्तफा की बैठक के लिए ड्यूटी लगा दी। हालांकि सिद्धू के सलाहकारों ने इन तमाम चर्चाओं का खंडन किया है।