अमेरिका: अमेरिका के उत्तरी इडाहो के एक पर्वतीय इलाके में लगी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे अग्निशमनकर्मियों पर बंदूकधारियों ने घात लगाकर हमला किया जिसमें कम से कम दो लोगों की मौत हो गई। इडाहो के गर्वनर ब्रैड लिटिल ने इसे ‘‘जघन्य” हमला बताया। कूटेनई काउंटी शेरिफ कार्यालय ने बताया कि दोपहर करीब डेढ़ बजे कोयूर डी’एलेन के ठीक उत्तर में ‘कैनफील्ड माउंटेन’ पर आग लगने की सूचना के बाद कर्मचारी मौके पर पहुंचे थे और लगभग आधे घंटे बाद गोलियों की आवाजें सुनाई दीं।शेरिफ बॉब नॉरिस ने बताया कि अधिकारियों का अनुमान है कि मारे गए दोनों लोग अग्निशमनकर्मी थे।