आजाद रंगमंच फगवाड़ा ने पंजाबी नाटक ‘वेहडा शगना दा’ का आयोजन किया। इसमें डीएवी कॉलेज जालंधर के डॉ. गुरजीत कौर तथा छात्र विधु टंडन, शगुन, रेखा केशव भाग लिया। नाटक का लेखन और निर्देशन रविंदर भगत ने किया था। नाटक का विषय कारगिल युद्ध पर आधारित था। इस नाटक को दर्शकों ने खूब सराहा। कॉलेज के छात्रों और मैडम गुरजीत जी को प्रतीक चिन्ह भेंट कर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य एसके अरोड़ा जी ने पूरी टीम को बधाई दी और पंजाबी नाटक रंगमंच से जुड़े रहने के लिए प्रोत्साहित किया। वहां मैडम एकजोत डीन स्टूडेंट वेलफेयर काउंसिल ने छात्रों को इस सराहनीय कदम हेतु प्रशंसा करते हुए पूरी टीम को इस उपलब्धि पर बधाई दी।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।