
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बृहस्पतिवार को आंध्र प्रदेश का दौरा करेंगे और इस दौरान उनका 13,430 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने का कार्यक्रम है। वह कुरनूल में जीएसटी सुपर सेविंग्स कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। ये परियोजनाएं उद्योग, विद्युत पारेषण, सड़क, रेलवे, रक्षा विनिर्माण और पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस जैसे प्रमुख क्षेत्रों की हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने पोस्ट में कहा मैं कल, 16 अक्टूबर को आंध्र प्रदेश का दौरा करूंगा। मैं श्रीशैलम में श्री भ्रामरांबा मल्लिकार्जुन स्वामी वरला देवस्थानम में पूजा-अर्चना करूंगा। उन्होंने कहा, इसके बाद, मैं कुरनूल जाऊंगा, जहां 13400 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन या शिलान्यास किया जाएगा। ये कार्य बिजली, रेलवे, पेट्रोलियम और रक्षा विनिर्माण आदि क्षेत्रों में होंगे।