31 मई 2024, शुक्रवार ज्येष्ठ कृष्ण तिथि अष्टमी (प्रात: 9.39 तक) तथा तदोपरांत तिथि नवमी

विक्रमी सम्वत् : 2081, ज्येष्ठ प्रविष्टे 18, राष्ट्रीय शक सम्वत् : 1946, दिनांक : 10 (ज्येष्ठ), हिजरी साल 1445, महीना जिल्काद, तारीख 22, सूर्योदय : प्रात: 5.28 बजे, सूर्यास्त : सायं 7.23 बजे (जालंधर टाइम), नक्षत्र : शतभिषा (प्रात: 6.14 तक) तथा तदोपरांत नक्षत्र पूर्वा भाद्रपद, योग : विष्कुंभ (सायं 6.04 तक) तथा तदोपरांत योग प्रीति, चंद्रमा : कुंभ राशि पर (रात 11.10 तक) तथा तदोपरांत मीन राशि पर प्रवेश करेगा, पंचक रहेगी (पूरा दिन-रात)। दिशा शूल: पश्चिम एवं नैऋत्य दिशा के लिए, राहूकाल:  प्रात: साढ़े दस से दोपहर बारह बजे तक। PunjabKesari  Aaj Ka Hindi Panchang

सूर्य वृष में
चन्द्रमा कुंभ में
मंगल मीन में
बुध मेष में
गुरु वृष में
शुक्र वृष में
शनि कुंभ में
राहू मीन में
केतु कन्या में

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।