आज चंडीगढ़ कूच करेंगे किसान:सरहद सील; मोहाली बॉर्डर पर काटी रात; CM भगवंत मान से मुलाकात पर अड़े

चंडीगढ़  मोहाली बॉर्डर पर आंदोलन में डटे किसान आज चंडीगढ़ कूच करेंगे। किसानों ने पंजाब की आप सरकार को आज सुबह तक का समय दिया था। किसान CM भगवंत मान से मुलाकात पर अड़े हुए हैं। किसानों ने चेतावनी दी कि अगर बात नहीं हुई तो फिर वह चंडीगढ़ कूच करेंगे। उन्होंने कहा कि मोहाली और चंडीगढ़ पुलिस के बैरिकेड तोड़कर किसान आगे बढ़ेंगे। किसानों की रात भी मोहाली बॉर्डर पर सड़क पर ही कटी। किसान नेता जगजीत डल्लेवाल ने कहा कि अगर हम एक बैरिकेड तोड़ सकते हैं तो बाकी भी तोड़ सकते हैं,पंजाब सरकार ने इस बार किसानों को एक साथ धान की रोपाई न करने को कहा है। इसके लिए राज्य को 4 जोन में बांटा गया है। इसके तहत 18, 20 और 22 जून को 6-6 जिलों और बचे 5 जिलों में 24 जून से धान की रोपाई होगी। सरकार ने यह कदम बिजली की कमी दूर करने के लिए उठाया। किसान इसका विरोध कर रहे हैं। इसके अलावा किसान इस बार गेहूं की कम झाड़ की वजह से 500 रुपए प्रति एकड़ मुआवजा मांग रहे हैं। इसको लेकर सहमति भी बनी लेकिन सरकार ने कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।